रेनो की नई क्विड हुई लाॅन्च

रेनो की नई क्विड हुई लाॅन्च

Renault ने अपनी पॉप्युलर छोटी कार Kwid का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है। नई Renault Kwid को 5 वेरियंट लेवल में बाजार में उतारा गया है।

जिनमें Standard, RxE, RxL, RxT (O) और Climber शामिल हैं। पहले की तरह नई क्विड भी 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आई है। फेसलिफ्ट क्विड की बुकिंग शुरू हो गई है। 5 हजार रुपये में कंपनी की वेबसाइट से इस नई कार को बुक किया जा सकता है।

रेनो क्विड फेसलिफ्ट के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो नई रेनो क्विड क्लिम्बर में संशोधित इंटीरियर के साथ एक डार्क ग्रे टोन और एक फिर से डिजाइन किया गया डैशबोर्ड दिया गया जिसमें नए एयरकॉन वेंट्स शामिल होंगे। इसके अलावा कार में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस है।

पुराने मॉडल की तरह इसमें भी 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं। 0.8-लीटर इंजन का पावर 54hp और 1.0-लीटर इंजन का पावर 68hp है। छोटे वाले इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, 1.0-लीटर इंजन के साथ मैन्युअल के अलावा 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का भी विकल्प है। ये दोनों इंजन बीएस4 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है।

Leave a comment