
Mahakumbh Pan Baba: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में एक और बाबा चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन्हें 'पान वाले बाबा' के नाम से जाना जा रहा है। ये बाबा सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहे हैं। बाबा का कहना है कि वह पान के जरिए 13 प्रकार की बीमारियों को ठीक करते हैं। इससे भक्तों में गहरी दिलचस्पी बनी हुई है।
पान से करते है 13 बीमारियों का इलाज
महंत गिरधारी दास 1008, जो राजस्थान के निवासी हैं, अपने भक्तों को पान प्रसाद के रूप में बांटते हैं। उनका दावा है कि उनका पान न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि यह 13 तरह की बीमारियों को दूर करता है। उनका मानना है कि पान खाने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, और इससे कई स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान होता है। बाबा का कहना है कि उनका पान आम पान से अलग होता है और इसे खास तरीके से तैयार किया जाता है।
बाबा ने अपनी उम्र 74 साल बताई और कहा कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है। उनका मानना है कि पान का सेवन शरीर को स्वस्थ रखता है।
कुंभ में पान का प्रसाद बांटते है बाबा
महंत गिरधारी दास कुंभ मेला में राघव मंदिर के शिविर में रहते हैं। यहाँ वे भक्तों को पान का प्रसाद देते हैं। उनके शिष्य भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। बाबा ने बताया कि उनका यह शौक बचपन से था। वह हमेशा से दूसरों को पान खिलाने में रुचि रखते थे।
IIT वाले बाबा की चर्चा
इससे पहले महाकुंभ में एक और बाबा, अभय सिंह, चर्चा में आए थे। अभय सिंह, जो आईआईटी बॉम्बे से स्नातक थे और कनाडा में अच्छी नौकरी कर रहे थे, ने सब कुछ छोड़कर संन्यास लेने का फैसला किया। उनका यह कदम भी सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बना।
अभय सिंह की मुलाकात काशी में जूना अखाड़े के संत सोमेश्वर गिरी से हुई, जिन्होंने उन्हें अपना शिष्य बना लिया। अब दोनों बाबा अपने-अपने तरीके से महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
Leave a comment