
नई दिल्ली: दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने करारी शिकस्त दी है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 100 रनों से मात देकर बड़ी जीत हासिल की है। साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है। इस मैंच में भारत की बल्लेबाजी ताश के पन्नों की तरह बिखर गई हैं। भारत की पूरी टीम केवल 146 रनों पर ही सिमट गई है। वहीं इस मैच इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेदबाजी का फैसला किया था। वहीं बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 247 रनों का लक्ष्या दिया है। वहीं मोईन अलीने सबसे ज्यादा 47 रनों की महत्वपूर्व पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही है। सालामी जोड़ी इस मैच में कुछ नहीं कर पाई। वहीं विराट कोहली का खराब प्रदर्शन भी जारी है। वहीं तीन बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है। टीम इंडिया इस झटके से उबर ही नहीं पाई और अंत में सिर्फ 146 पर ऑलआउट हो गई। भारत की इस मैच में 100 रनों से करारी हार हुई।
इसके साथ इंग्लैंड के गेंदबाज टोपली के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। इस मैदान पर सबसे कम रन देकर 6 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म बॉलर बन गए हैं।
Leave a comment