RPF में Constable, SI के 4000 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, नोटिफिकेशन हुआ जारी

RPF में Constable, SI के 4000 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, नोटिफिकेशन हुआ जारी

Railway RPF Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा बल में भर्तियां निकाली है। दरअसल, एसआई और कांस्टेबल पदों पर 4660पदों पर भर्तियां निकली है। जिसमें 4206पद कॉन्स्टेबल और 452पद सब इंस्पेक्टर का है। इस सिलसिले में नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया 15अप्रैल 2024से शुरू होगी और 14मई 2024तक चलेगी। जहां कॉन्स्टेबल पद के लिए 10वीं पास होना जरूरी है तो सब इंस्पेक्टर पद के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाकर निर्धारित डेट से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करना होगा। उम्र सीमा की बात करें तो आरपीएफ एसआई पदों के लिए 20 साल से 28 साल के बीच उम्र होनी चाहिए तो वहीं आरपीएफ कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpf. Indianrailways.gov.in पर जाना होगा फिर होम पेज पर आरपीएफ भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नई लॉगिन विंडो दिखाई देगी। फिर आपको मेल आईडी, फोन नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद सभी जानकारी भर कर आवेदन फीस जमा करें।

तीन चरणों में किया जाएगा चयन

जो कैंडिडेट का चयन होगा वो तीन चरणों में किया जाएगा। इसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और वेरिफिकेशन शामिल है। परीक्षा का समय 90 मिनट का होगा और हर गलत उत्तर के लिए प्रत्येक प्रश्न के कुल अंकों में से एक-तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उसमें कांस्टेबल पद पर 21,700 रुपए और सब-इंस्पेक्टर पद पर चयनित कैंडिडेट को 35,400 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। इस भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए आज ऑफिशियल वेबसाइट वीजिट कर सकते हैं।

Leave a comment