RBI की असिस्टेंट भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, उम्मीदवारों को इन नियमों का करना होगा पालन

RBI की असिस्टेंट भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, उम्मीदवारों को इन नियमों का करना होगा पालन

RBI Assistant Exam 2023: भारतीय रिजर्व बैंक की असिस्टेंट भर्ती प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू हो गई है। बता दें कि यह परीक्षा 18 और 19 नवंबर दो दिन चलेगी। हालांकि परिक्षा ऑनलाइन मोड में की जाएगी। इस परीक्षा के जरिए 450 पदों को भरा जाएगा। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। साथ ही केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही उम्मीदवारों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

इन निर्देशों का करना होगा पालन

•             एक बार परीक्षा कक्ष में एंट्री लेन के बाद बाहर नहीं निकल सकते।

 •            परीक्षा समाप्त होने के बाद बिना अनुमति  के उम्मीदवार बाहर नहीं जा सकते।

•             परीक्षा खत्म होने के बाद शीट जमा कराना जरूरी है।

•             हर उम्मीदवार को रोल नंबर का संकेत देते हुए एक सीट आवंटित की जाएगी।

इन वस्तुओं के साथ नहीं मिलेगा प्रवेश

  • परीक्षा हॉल में मोबाइल, कैलकुलेटर, पर्स,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जाते।
  • पेन, हैंड सैनिटाइजर और पारदर्शी पानी की बोतल साथ रखने की अनुमति।
  • किसी भी तरह का कागज नहीं ले जा सकते।
  • किसी भी तरह का कृत्रिम आभूषण के साथ एंट्री नहीं मिलेगी।

परीक्षा पैटर्न?

परीक्षा कंप्यूटर आधारित है, जिसमें अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग से जुड़े कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं। सभी सवाल वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे।

  • सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा
  • गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा।
  • प्रश्न पत्र हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा।

Leave a comment