टीवी की चकाचौंध से दूर खेतों में काम करती नजर आई रतन राजपूत, लोगों को सिखाई धान की खेती

टीवी की चकाचौंध से दूर खेतों में काम करती नजर आई रतन राजपूत, लोगों को सिखाई धान की खेती

नई दिल्ली:  लोग कामयाबी की सीढी पर पहुंच तो जाते है लेकिन अपनी जमीन को छोड़ नहीं पाते है। शायद ही रतन राजपूत को साथ हो रहा है। दरअसल टीवी एक्ट्रस रतन राजपूत अपनी जमीन से इतनी जुड़ी हुई है कि यूटूब पर अपने खेत मे काम करते समय की वीडियों बनाकर शेयर करती है। हाल ही में रतन ने एक खेत में धान बोने की वीडियो शेयर की है। जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।  

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने एक नया व्लॉग शेयर किया है जिसमें धान की खेती करने में क्या क्या मुश्किल आती है, धान की खेती करना क्यों ज्यादा टफ है? इन सभी सवालों का जवाब दिया है। रतन के व्लॉग में आप साफतौर पर देख सकेंगे कि किस तरह वह गांव की महिलाओं के संग देसी रंग में धान की खेती कर रही है। वीडियों में देख सकते है कि रतन ने गांव की महिलाओं के जैसे ऊंची साड़ी बांधी हैऔर रेनकोट पहना हुआ है  

इतना ही नहीं रतन ने ये भी बताया कि कैसे डिसीप्लेन के साथ महाराष्ट्र में खेती की जाती है। दो खेतों में काम करने के बाद रतन राजपूत और बाकी लेडीज थोड़ा ब्रेक लेती हैं। रतन राजपूत बताती हैं कि आगे झुककर काम करने की वजह से उनकी कमर में थोड़ा दर्द भी हो गया है। साथ ही रतन ने खेती के इस एक्सपीरियंस को थकाऊ बताया। रतन ने बताया कि आजकल वे इसी गांव के लोगों का बनाया हुआ घी खा रही हैं। वे खेती तो कर ही रही हैं साथ में घी खाकर खुद को तंदरुस्त भी रख रही हैं।रतन राजपूत अभी अपना पूरा फोकस किसानी पर कर रही हैं। इसलिए वे टीवी शोज से दूर हैं।

Leave a comment