
नई दिल्ली: फीफा विश्व कप 2022 का खिताब हाल ही में अर्जेंटीना ने अपने नाम किया है। इसके बाद पूरी दुनिया में मेसी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है। जहां एक तरफ लोगों के द्वारा उन्हें बेहद पसंद किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इसी बीच बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने मेसी और फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। जिसके बाद फैंस लगाताह एक्टर का मजाक उड़ा रहे है।
रोहन श्रेष्ठ ने दिया मजेदार रिएक्शन
बता दें कि फोटो साझा करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'सिर्फ इसलिए कि आप फोटोशॉप जानते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आपने @rohanshrestha को फोटोशॉप कर दिया।' इसके बाद रोहन श्रेष्ठ ने कमेंट सेक्शन में ठहाके लगाने के अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। इसके अलावा कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने भी कमेंट किया, जहां उन्होंने भी ठहाके लगाते हुए रिएक्शन दिया।
वहीं इसके बाद रणवीर सिंह की तस्वीर पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे है और खूब मजाक उड़ा रहे है। एक फैन ने कमेंट किया कि एडिट तो अच्छे से किया होता, जिसने भी किया है। वहीं दूसरे में लिखा की नफरत करने वाले कहेंगे कि यह एडिटेड है।
Leave a comment