Alia Bhatt Daughter: किसके जैसी दिखती है राहा कपूर? रणवीर का जवाब सुन चिड़ी आलिया!

Alia Bhatt Daughter: किसके जैसी दिखती है राहा कपूर? रणवीर का जवाब सुन चिड़ी आलिया!

Alia Bhatt Daughter: बॉलीवुड की क्यूट गर्ल कही जाने वाली आलिया भट्ट और हैंडसम हंक की लिस्ट में शामिल हुए रणबीर कपूर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। जहां एक तरफ आलिया भट्ट ने हाल ही में एक नन्ही सी परी को जन्म दिया है। वहीं दूसरी तरफ से लगातार राह कपूर की तस्वीर देखने की डिमांड कर रहे हैं। ऐसे में रणबीर कपूर ने अपनी छोटी बेटी के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है जिससे आलिया चिढ़ गई है।

बता दें कि रणबीर ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा था, जिसमें एक्टर की मां नीतू कपूर भी शामिन हुई थी। कॉन्फ्रेंस में रणबीर ने पैपराजी से अपील करते हुए कहा कि, वो ना ही उनकी तस्वीर क्लिक करे और ना ही उनकी बेटी की तस्वीर। क्योंकि जब सही वक्त होगा तब वो खुद अपनी बेटी को सभी के सामने इंट्रोड्यूस करवा देंगे।

जानिए किसकी तरह दिखती है राहा

वहीं जब मीडिया ने ये सवाल किया कि राहा कपूर किसकी तरह दिखती है। तो रणबीर ने राहा की तस्वीरें ऑफ-द-रिकॉर्ड पैपराजी को दिखाई। जिसने भी राहा की तस्वीरें देखी उनमें से ज्यादातर लोगों यही कहते हुए नजर आए कि वो बिल्कुल पापा रणबीर की तरह ही दिखती है। तभी आलिया बीच में बोलती हुई कहती है कि ‘मेरे जैसी भी दिखती है, दूसरा फोटो दिखाओ ना।'

वहीं रणबीर और आलिया भट्ट ने पिछले साल अप्रैल में शादी की थी और शादी के दो महीने बाद ही फैंस को गुड़ न्यूज भी मिल गई थी। इसके साथ अब दोनों की प्रिंसेस राहा दो महीने की हो चुकी है। कपल ने बिना फेस दिखाए राहा कि एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने राहा के नाम की घोषणा की थी। कपल की इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था। हालांकि अब वो राहा की झलक देखने के लिए बेकरार है।

Leave a comment