Ramgopal Varma Film Coronavirus Trailer Release : फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने बनाई कोरोना पर फिल्म, ट्रेलर हुआ रिलीज, कहा- कोई नही रोक सकता हमारा काम

Ramgopal Varma Film Coronavirus Trailer Release : फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने बनाई कोरोना पर फिल्म, ट्रेलर हुआ रिलीज,  कहा- कोई नही रोक सकता हमारा काम

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. भारत भी इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं कोरोना के कोहराम के बीच फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने इस पर फिल्म ही बनी डाली है. फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है. उन्होनें इस ट्रेलर को अपने  यूटयूब पर रिलीज किया है और इसकी जानकारी उन्होने टविटर पर अपने एक ट्वीट के जरिए दी है.

आपको बता दें  कि,  फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया. इसकी जानकारी फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर दी. फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने ट्रेलर को रिलीज करते हुए कहा कि, इस स्टोरी के बैकड्रोप मे लॉकडाउन है. इसे लॉकडाउनके दौरान शूट भी किया गया है. मैं साबित करना चाहता हूं कि कोई भी हमारे काम को रोक नही सकता.  चाहे वह कोरोना हो या फिर भगवान. साथ ही रामगोपाल  वर्मा के इस 4 मिनट के ट्रेलर को देख  कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

वहीं फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा को यूजर ने कहा- खांसी की आवाज सामान्य की तुलना मे काफी डरावनी है. साथ ही ट्रेलर के तारिफ में लिखा- अब तक रामगोपाल वर्मा की किसी भी फिल्म ने मुझे नहीं डराया लेकिन यह निश्चित रूप से अजीब लगा. वहीं फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो, इस फिल्म में एक ऐसे परिवार की कहानी को दिखाया गया है.  जिसके पहले ही सीन को देखकर आपको थोड़ा ड़र भी महसूस होगा.  रिलीज किए गए ट्रेलर में कोरोना के बारे में दिखाया गया है.

Leave a comment