BOLLYWOOD: राखी-आदिल के झगड़े में कूदी ये एक्ट्रेस, आदिल को बताया अपना भाई

BOLLYWOOD: राखी-आदिल के झगड़े में कूदी ये एक्ट्रेस, आदिल को बताया अपना भाई

This actress came in support of her husband: इन दिनों ड्रामा क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में उथल-पुथल चल रही है और वह इस उथल-पुथल को कम करने की जद्दोजहद में लगी पड़ी है। लेकिन दुख है कि राखी की जीवन से जाने का नाम नहीं ले रहे है। दरअसल राखी सावंत के पति आदिल खान की जब से बेवफाई एक्ट्रेस के सामने आई है तभी से वह मीडिया को उसकी असलियत बता रही है। साथ ही आदिल की गर्लफ्रैंड के बारे में भी कुछ बातें साझा की और आदिल और उसकी गर्लफ्रैंड चुन की कुछ फोटोज भी मीडिया के सामने रखी, जिसके बाद आदिल ने राखी से माफी भी मांगी लेकिन आदिल ने राखी को फिर से धोखा दिया और तनु से बात करनी नहीं छोड़ी। तनु आदिल की गर्लफ्रैंड है।

बार-बार मौका देने के बाद नहीं सुधरा राखी का पति आदिल

वहीं कहते है ना कि झूठी कितना ही बोल या छिपा लो एक दिन सच्चाई सामने आ ही जाती है। ऐसा ही आदिल के साथ हुआ राखी को फिर पति और तनु की रिलेशन के बारे में पता चला जिसके बाद राखी ने आदिल से बात कि तो आदिल ने एक्ट्रेस को शारीरिक और मानसिक टॉर्चर करना शुरू कर दिया। जिससे परेशान होकर राखी ने पुलिस स्टेशन में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और आदिल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आदिल जेल में बंद है। इस बीच आदिल की सपोर्ट लेने के लिए एक एक्ट्रेस ने एंट्री मारी है। वहीं एक्ट्रेस ने आदिल को अपना भाई बताते हुए कहा कि वह बहुत सुलझा हुआ इंसान है।   

पति के सपोर्ट में उतरी ये एक्ट्रेस

दरअसल राखी-आदिल के झगड़े की बीच अब शर्लिन चोपड़ा की एंट्री हुई है। शर्लिन का कहना है कि आदिल के साथ पुलिस स्टेशन में कुछ समय बिताकर मैं इतना कह सकती हूं कि वह बहुत सुलझा हुआ बंदा है। पता नहीं वह कैसे इस पूरे झमेले में फंस गया, लेकिन जितनी देर मैंने उससे बात की, ऐसा लगा मुझे कि सुलझा हुआ बंदा है और मैंने बोला भी उसको उसके मुंह पर कि तुम तो सुलझे हुए लगते हो, तो कहां आ गए तुम। कैसे फंस गए इस पूरे चक्कर में और सुर्खियों में आने के लिए यह जरूरी नहीं है कि यह लोग आपस में खिट-पिट करें या अपने रिश्ते का मजाक बनाएं।'

आदिल को बताया अपना भाई

शर्लिन आगे कहती है कि 'मैंने राखी के पति यानी आदिल को अपना भाई माना है। राखी के बारे में सुनकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। जो भी जैसे भी उम्मीद करती हूं दोनों के बीच चल रहा विवाद जल्द ही खत्म हो जाए। अगर सच में राखी के पति ने ऐसा कुछ किया है तो वह अपनी गलती मान लें और अगर नहीं तो कि यह गलतफहमी कैसे और किसके कारण पैदा हुई।' आपको बता दें, राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच विवाद है। शर्लिन की शिकायत के बाद ही पिछले दिनों राखी को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन तलब भी किया गया था। ऐसे में शर्लिन का यूं आदिल से मिलने जाना और बयान बाजी करना राखी को दिक्कत दे सकता है।

Leave a comment