
Rakhi Sawant Mother Passed Away: एक्ट्रेस राखी सावंत की मां का एंडोमेट्रियल कैंसर के चलते शनिवार को निधन हो गया। एक्ट्रेस की मां जया भेड़ा का बाईट कई दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। मां के निधन के बाद से एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल के बाहर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी सलमान खान को याद करते हुए रो रही हैं।
सलमान को याद कर रोईं राखी
मां के निधन के बाद राखी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस सलमान खान को याद करते हुए कह रही है कि 'भाई, मां मर गई...सलमान भाई। सलमान भाई मां मर गई। इस दौरान राखी अपने पति आदिल को ढूढ़ती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि, सलमान खान ने राखी सावंत की मां के इलाज में मदद की थी।
राखी मुंबई के अच्छे डॉक्टर्स से अपनी मां का इलाज करवा रही थीं। हालांकि, उनकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती गई और शनिवार को अंतिम सांस ली। मां के निधन से राखी बिखर गई हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मां को अस्पताल से ले जाते हुए राखी फूट-फूटकर रो रही हैं।
3 सालों से कैंसर से जूझ रही थीं एक्टेस की मां
राखी सावंत की मां पिछले 3 सालों से कैंसर से जूझ रही थीं। लंबे समय से इसका इलाज भी चल रहा था। हालांकि, वक्त के साथ-साथ उनकी बीमारी बिगड़ती रही। कैंसरी किडनी और फेफड़ों तक फेल गया था। उनकी मां का मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गया था, जिसकी वजह से हालत और क्रिटिकल हो गई थी। राखी का कहना था कि जनवरी में उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर भी हो गया था, जिसके बाद वह किसी को पहचान भी नहीं पा रही थीं।
Leave a comment