
नई दिल्ली: पिछले एक महीने से राखी सावंत की जिंदगी में काफी उथल-पूथल चल रही है। जहां कुछ समय पहले वो अपने मां को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। वहीं दूसरी ओर अदाकारा अपनी शदी को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। अब तक सोशल मीडिया पर उनकी काफी वीडियो वायरल हुई है, लेकिन अब राखी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो खुलकर सारी सच्चाई बदाते हुए दिख रही है। इसके साथ राखी ने आदिल पर उन्हें मारने, उनके पैसे हड़पने और पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा अब ये खबर वायरल हो रही है कि राखी ने आदिल से अगल होने का पूरा मन बना लिया है।
आदिल से लेंगी तलाक
बता दें कि राखी के वायरल हो रहे वीडियो में वो कहती हुई नजर आ रही है कि आदिल खान सारी लड़कियों से रिश्ते नाते तोड़कर उनके पास आए और माफी मांगे। वो उनके साथ ही रहना चाहती थी लेकिन अब वो उनके साथ किसी तरह के समझौते के मुड़ में नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि मैं उस लड़के के साथ नहीं रह सकती जो कई लड़कियों के साथ सोया हो। क्योंकि वो वफादार नहीं हो सकता। मैंने फैसला लिया है कि मैं तलाक लूंगी।
वहीं फिलहाल आदिल खान पुलिस कस्टडी में है। 7 फरवरी की सुबह जब वो राखी से मिलने आया तो राखी ने तुरंत पुलिस को फोन कर बुलाया जिसके बाद आदिल को हिरासत में ले लिया गया है। राखी का कहना है कि वो गुस्से में उन्हें मारने के लिए आया था। इसके अलावा राखी और उनके परिवारवालों के मुताबिक पहले भी वो एक्ट्रेस के साथ कई बार मारपीट कर चुका है। जिस दिन राखी की मां का निधन हुआ उस दिन भी आदिल ने राखी के साथ झगड़ा किया और उन्हें खूब मारा। जिसके बाद वो अस्पताल में भी मेडिकल लिए गई थी।
Leave a comment