
Entertainment: ड्रामा क्वीन राखी सावंत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, राखी सावंत का भाई राकेश सावंत को मुंबई पुलिस ने चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया है। यह शिकायत एक बिजनेसमैन ने की है। बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन ने चेक बाउंस का केस को लेकर शिकायत दर्ज कराया था जिसके बाद राकेश को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल भारत में चेक बाउंस होने को एक अपराध माना जाता है। नियमों के अनुसार, तो अगर कोई चेक बाउंस होने के बाद एक महीने के अंदर देनदार चेक का भुगतान नहीं कर पाता, तो फिर उसके नाम लीगल नोटिस जारी हो सकता है।
फिर इस नोटिस का जवाब 15 दिनों के अंदर नहीं मिलता, तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ ‘Negotiable Instrument Act 1881’ के सेक्शन 138 के अंतर्गत केस तक किया जा सकता है। देनदार पर केस दर्ज होने के बाद उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर दो साल की जेल हो सकती है या दोनों का प्रावधान है।

Leave a comment