
नई दिल्ली: राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने अपना निरा 8महीने तक दुनिया की नजरों से छुपा कर रखा।लेकिन जब से शादी के बारे में इसका खुलासा किया है तब से कुछ ना कुछ दोनों की जिंदगी में बवाल देखने को मिला है। राखी सावंत ने हाल ही में सोशल मीडिया के सामने आकर शौहर आदिल के खिलाफ एक बयान दिया है। राखिने पति की पोल पट्टी मीडिया के सामने खोल दी है। साथ ही यह भी कहा है कि उसका चक्कर किसी और लड़की के साथ चल रहा है। इतना ही नहीं राखी सावंत ने यह भी बताया है कि आदिल उसका सेढ़ी की तरह इस्तेमाल कर रहा है।
बता दे कि राखी सावंत ने जिन से बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं नहीं चाहती कि अब आप लोग आदिल के इंटरव्यूज ले और बहुत बड़ा स्टार बनाएं।उसे वही चाहिए था कि इंडस्ट्री में आकर वह मेरा इस्तेमाल करें। अब अगर आप लोग ऐसा करेंगे तो मैं अपना सिम चेंज कर दूंगी। मुझे नहीं आता है जानबूझकर सिर्फ इंटरव्यू देने आना चाहता है।
झूठ का पुतला है आदिल
मीडिया से बातचीत करने के दौरान राखी सावंत ने आगे कहा कि तुम्हारी आंटी ने तुम्हारे शरीर रिश्तेदारों ने कहा कि बेटा एक चांस दो। मैंने तुम्हें एक नहीं दस चांस दिए हैं। आदिल सुधर जाओ,मैं उस लड़की को कहना चाहती हूं कि जो बीवी का लॉयल नहीं हो पाया वह किसी का नहीं हो पाएगा। इसके अलावा राखी ने कहा है कि मैं अपनी शादीशुदा हक के लिए लड़ना चाहती हो और मैं ले लूंगी। आदिल का उसको साथ है इसलिए वह लड़की मुझे टॉर्चर करती है कि वह लड़का तुम्हें छोड़ देगा और मुझसे शादी करेगा।
Leave a comment