
नई दिल्ली: राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। एक तरफ जहां राखी की शादीशुदा जिंदगी में टेंशन का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ राखी की मां काफी बीमार चल रही है। राखी की मां पहले भी कैंसर से पीड़ित रह चुके हैं।वही आप कैंसर के बाद उन्हें ब्रेन ट्यूमर हुआ है। फिलहाल वह भी हॉस्पिटल में एडमिट है और उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में राखी सावंत के लिए मुकेश अंबानी एक मसीहा बनकर आए हैं। मुकेश अंबानी राखी सावंत की मां का इलाज में मदद कर रहे हैं।
बता दे कि राखी सावंत की मां ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही है। हाल ही में राखी ने मां की बीमारी का दर्द बयां किया है। राखी ने कहा है कि मम्मी पहचान नहीं पा रही है। मम्मी खा भी नहीं पा रही है। इसके अलावा मम्मी की आधी बॉडी पैरालाइज हो गई है।आगे बात करते हुए राखी कहती है कि मैं अंबानी जी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।अंबानी जी ने मेरी मां के इलाज में मदद की है। हॉस्पिटल में जो ज्यादा प्राइस है उनको कम करवाया है। इसके साथ ही राखी ने यह भी बताया कि उनकी मां को 2 महीने के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। वही राखी के इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनके मां की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं।
भाईजान ने बसाया राखी का घर
इसके अलावा दूसरे वीडियो में पैपराजी संग बात करते हुए आदिल ने कहा उन्हें निकाह कुबूल है। आदिल ने कहा कि हां उन्होंने राखी संग शादी की है और राखी उनकी बीवी हैं। इसके बाद आदिल हाथ जोड़कर राखी से माफी भी मांगते हैं। वहीं, राखी कहती हैं कि 'सलमान खान ने मेरा घर बसा दिया। आदिल, मेरे हसबैंड मान गए हैं।आदिल के शादी एक्सेप्ट करने से राखी की खुशियां लौट आई हैं। वो अब एक हैप्पी मैरिड लाइफ गुजारना चाहती हैं।
Leave a comment