
नई दिल्ली: राखी सावंत इन दिनों अपनी मैरिज लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में है।जहां एक तरफ राखी सावंत ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि 7महीने पहले आदिल से उनका निगाह हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ निगाह के बाद अब राखी सावंत का नाम फातिमा कर दिया गया है। शादी के बाद जहां लोगों की जिंदगी खुशियों से भर जाती है। वही राखी सावंत शादी के बाद काफी परेशान नजर आ रहे हैं। हालांकि उनकी सबसे अच्छी दोस्त मोनालिसा के सामने उनका दर्द भी छलका है।
बता दे कि मोनालिसा को अपना दर्द बयां करते हुए राखी कहती है कि मेरा दूल्हा भाग गया है। मैं क्या करूं। मोनालिसा कहती हैं क्या? राखी सावंत आगे कहती हैं कि इसको कुछ नहीं पता है शायद। इसके बाद राखी कहती है शादी हो गई है और निगाह भी हो चुका है। अब आदिल बोलता है कि मेरी शादी हुई ही नहीं। इतना ही नहीं बल्कि राखी आगे कहती हैं कि एक काम कर ट्रक आ रहा है वहां से मुझे धक्का मार दे। मैं मर जाती हूं, मैं क्या करूं। मेरी तकदीर देख रही हो।
क्यों इंकार कर रहे हैं आदिल
वही राखी सावंत और आदिल की शादी हो चुकी है इसके सबूत भी सामने आ गए हैं। फिर भी आदिल अपने निगाह को लेकर कंफ्यूज नजर आ रहे हैं।आदिल ना तो राखी से शादी के लिए इंकार कर रहे हैं और ना ही वह इस बात को स्वीकार कर रहे हैं। इसके साथ ही आदिल और राखी की शादी फैंस के लिए काफी सरप्राइज इन रहा। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह रिश्ता आगे क्या नया मोड़ लेता है।
Leave a comment