
entertainment: राखी सावंत इन दिनों अपने निजी लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में है। वहीं रमजान का महीना चल रहा है और राखी रोजा रख रही हैं। क्योंकि आदिल से शादी करने से पहले राखी ने अपनी धर्म छोड़कर मुसलमान बन गई थी और अपना नाम भी राखी से फातिमा रख लिया था। वहीं धर्म अपनाने के बाद राखी रोजाना कुरान पढ़ रही है। इस बात का खुलासा खुद राखी ने किया है और अब राखी रमजान के पाक महीने में रोजा भी रह रही है। इस बीच राखी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लोगों को कुरान पढ़ने की बात कह रही है लेकिन कुछ लोग राखी को रामारण पढ़ने की नसीहत दे रहे है।
दरअसल राखी ने एक वीडिया साझा किया है जिसमें राखी मीडिया के सवालों का जवाब देते नजर आ रही है। शुरुआत में राखी से एक शख्स कहता है कि रोजा में मेकअप नहीं करते है। जिसके बाद राखी के पास बैठी उनकी दोस्त कहती है कि आप बिना मेकअप के बहुत सुंदर लगती हो और अभी तो दो ही दिन हुए है इस बात को सुनकर राखी कहती है कि हां दो दिन हुए है और मैं सुबह फजर की नमाज, जोहर की नमाज, असर की नमाज, मगरिब की नमाज, ईशा की नमाज, सारी पढ़ रही हूं। साथ ही तराबी में 20रकात भी पढ़ रही हूं। अगर आप पढ़ेंगे तो आपके बहुत सारे रुके हुए काम हो जाते हैं। ये मैंने सुना है। इतना सुनते ही उनकी दोस्त कहती हैं कि राखी उनके लिए भी पढ़ दें। तो एक्ट्रेस बोलती हैं- मेरे लिए भी पढ़ना है। आदिल ने जो मेरे पैसे लिए हैं, वो मुझे वापस दे दे।
राखी सावंत कहती हैं कि रकात पढ़ने में पूरी रात लग जाती है। 20बहुत ज्यादा होती है। मैं तो अभी नई-नई सी हूं। अभी तो इस्लाम में तो मैं छोटा-सा बच्चा हूं। अभी धीरे-धीरे मैं आ रही हूं। लेकिन पांच टाइम की नमाज पढ़ती हूं। लोग कहते हैं- समय नहीं मिलता। 5टाइम की नमाज के लिए। अरे मैं कहां थी वापस इस्लाम में आई। मेरे पास जब समय है। आर्टिस्ट होकर तो आप लोगों के पास समय क्यों नहीं हो सकता।
वहीं अब इस वीडियो के देखने के बाद लोगों ने राखी का कई झूठ पकड़ा। मेकअप न करने वाली बात पर एक यूजर ने लिखा- इतना मेकअप तो कर रखा है इसने। एक ने कहा- तराबी की नमाज में पूरी रात नहीं जाती है। एक ने कहा- थोड़ा समय निकाल के मैडम भगवत गीता और रामायण भी पढ़ लोगे तो 10बार कुरान पढ़ने की जरूरत नहीं होगी। आपकी सारी इच्छाएं भी पूरी होगी मैडम और आपको पता चल जाएगा कि आपकी समस्या क्या है।
Leave a comment