फिर चर्चा में राखी सांवत की शादी, पति से अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल

फिर चर्चा में राखी सांवत की शादी, पति से अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली:  "ड्रामा क्वीन" राखी सांवत इन दिनों का चर्चा बनी हुई है। राखी सावंत ने वेलेंटाइन-डे से ठीक एक दिन पहले अपने पति रितेश से अलग होने की खबर सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर पोस्ट की है। राखी के पति को पहली बार बिग बॉस-15 में देखकर कई लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे थे, तो कई लोगों ने राखी के पति को किराये का पति भी बताया था।

राखी ने एक पोस्ट में बताया है कि जिस तरह साल 2019 में अपनी सीक्रेट वेडिंग की फोटोज शेयर करके अपने फैस को हैरान कर दिया था ठीक वैसे ही उनके पति संग रिश्ता टूटने की खबरें भी उनके फैंस के लिए शॉकिंग रही हैं। राखी एक पल में खुद को मैरिड बताती हैं तो दूसरे ही पल वो अपने पति  से रिश्ता भी तोड़ देती हैं। राखी सावंत जब बिग बॉस में चैलेंजर बनकर आई थीं तक उन्होंने नेशनल टीवी पर सबके सामने अपनी शादी के  सच से पर्दा उठाया था।

राखी सावंत ने बताया था की रितेश पहले से ही शादी-शुदा है और उनका एक बच्चा भी है। उनके पति उन्हें दुनिया के सामने एक्सेप्ट करने से डरते हैं। जब भी वो रितेश से दुनिया के सामने आने के लिए कहती हैं तो वो उन्हें छोड़ने की धमकी देते हैं। लोग राखी कि बातों को झुठा और ड्रामा बता रहे है। बिग बॉस के प्रतियोगी भी इस बात को मानने से इनकार कर रहे है कि राखी और रितेश पति-पत्नी है।

राखी सावंत जब बिग बॉस से बाहर आई तब वो रितेश के साथ मिलकर और अपने सभी दोस्तो को बुलाकर शादी की रीसेपशन पार्टी देने वाली थी और यह भी घोषण करने वाली थी की वो रितेश की लिगल वाईफ है रितेश ने शो से बाहर निकल कर अपनी पहली वाईफ को डिर्वोस देने के लिये फाइल फिल भी कर दी है जिस पर अभी हस्ताक्षर नहीं हुए है। यह तो राखी सावंत के फैस को पक्का हो  गया है की वो रितेश की लिगल वाईफ नही है।

राखी ने यह भी बताया कि अगर रितेश उन्हे लिगल वाईफ होने का मैरिज सर्टीफिकेट नही देते तो वो उन्हे छोड़ देगी और उन्हे अपना दोस्त मानेगी । राखी सावंत ने  जो कहा वो किया अब एक यूजर ने राखी के पोस्ट पर लिखा- पता था हमें ये सब फेक है अब ड्रामा मत करो. एक दूसरे यूजर ने लिखा- भाड़े का पति, ये सब ड्रामा मत करो. खैर, अब राखी और रितेश के अनचाहे रिश्ते का सच क्या है ये तो सिर्फ राखी ही बता सकती हैं. 

Leave a comment