
ENTERTAINMENT:ड्रामा क्वीन और एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों काफी चर्चा में है। बता दें कि रमजान का महीना चल रहा है और राखी भी रोजा रख रहे है, लेकिन इस बीच राखी का एक वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमें वह पैपराजी को कहती नजर आ रही है कि मेरा रोजा टूट गया है। राखी का रोजा कैसे टूटा उसके बारे में भी वह बात करती है। इसके अलावा अस बात को लेकर ट्रोलर्स राखी को काफी कुछ कह रहे है।
राखी का टूटी रोजा
दरअसल शादी के बाद राखी ने ईस्लाम धर्म को अपना लिया था और इस बार उन्होंने रोजा भी रखा। पैपराजी को राखी को बताया कि वह रोजा रख रही हैं। राखी बुर्का पहने नजर आई थीं तथा शाम को इफ्तार के वक़्त रोजा खोला। इस बीच अब राखी का नया वीडियो सामने आया है। वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। उन्होंने बताया कि उनका रोजा टूट गया है। उन्होंने फ्लाइट में गलती से च्विंगम चबा लिया। राखी का वीडियो आने के पश्चात् उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा।
पैपराजी को बताया टूटने का कारण
राखी एयरपोर्ट पर बोलती हैं, 'मेरा रोजा टूट गया, मेरा रोजा टूट गया।' जब पैपराजी ने पूछा क्यों तो उन्होंने बताया, 'ट्रैवलिंग में। गलती से च्विंगम खा लिया।' वह च्विंगम चबा रही होती हैं तथा कैमरे के सामने दिखाती हैं। इसके चलते राखी ने ग्रीन कलर का प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट पैंट पहना था। वीडियो पर एक शख्स ने कहा, 'रखा भी था जो टूट ही गया। झूठ बोलती है ये सिर्फ मजाक बनाती है सारे धर्म का।' एक दूसरे शख्स ने कहा, 'पागल औरत इस्लाम का मजाक मत बना।'
कमेंट में राखी को कही ये बात
वहीं एक ने कमेंट किया, 'मेरे हाथ में कैमरा होता तो मैं अपने हाथों से कैमरा तोड़ देता और कहता लो तुम्हारी फोटो ली तथा मेरा कैमरा टूट गया।' इसी तरह कई लोगों ने तरह तरह के कमेंट किए है। बता दे कि राखी पति आदिल से अलग रह रही हैं। पहले राखी ने आदिल पर मारपीट का केस किया फिर एक अन्य महिला ने उन पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया जिसके पश्चात् उन्हे जेल हुई। हाल ही में राखी ने बताया कि जल्द ही उनका तलाक होने वाला है।
Leave a comment