'गंगूबाई' स्टाइल में पुलिस स्टेशन से बाहर आईं राखी सावंत, मां से मिलने पहुंचीं अस्पताल

Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। दो हफ्ते से एक्ट्रेस एक के बाद एक मुसीबत में पड़ती नजर आ रही हैं। एक तरफ उनकी शादी तो दूसरी तरफ मां की ख़राब तबियत राखी के लिए परेशानी बनी हुई है। इन सब चीज़ों से जूझ रहीं राखी पर एक मुश्किल तब बढ़ गई, जब बीते दिन उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया।
गुरुवार को मुंबई की अंबोली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेते हुए पूछताछ की। कुछ घंटे चली इस कार्रवाई के बाद एक्ट्रेस दोनों हाथों को जोड़ते हुए 'गंगूबाई' स्टाइल में पुलिस स्टेशन से बाहर निकली। इस दौरान राखी हिजाब पहने हुए नजर आईं। इस दौरान राखी के एक्सप्रेशन बता रहे थे कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।
बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचीं राखी
पुलिस स्टेशन से बाहर आते ही रखी अपनी बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचीं। मीडिया संग बातचीत में राखी सावंत ने कहा कि मां की कंडीशन खराब है। मां के बारे में जानने के बाद राखी का बीपी भी लो गया था। इस दौरान रखी की आवाज में भारीपन और उनका उदास चेहरा उनकी मुश्किलों को बयां कर रहा था।
क्यों राखी के खिलाफ हुई कार्रवाई?
दरअसल, पिछले साल राखी सावंत के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा ने एफ आई आर दर्ज करवाई थी। जिसके खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस ने राखी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस बात की जानकारी खुद शर्लिन ने अपने ट्विटर के जरिए शेयर की थी। राखी को गुरुवार दोपहर 3:00 बजे अपनी डांस एकेडमी लांच करनी थी लेकिन, उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
Leave a comment