
Rakhi Sawant Arrested: अभिनेत्री राखी सावंत आए दिन किसी ना किसी चीज को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है। ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत एक बार फिर विवादों का हिस्सा बन चुकी है। दरअसल उन्होंने एक बार फिर आफत मोल ले ली है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि ड्रामा क्वीन पर एक मॉडल का वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया गया है। जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल राखी सावंत से पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है। वही राखी को आज दोपहर 3:00 बजे अपनी डांस एकेडमी लांच करनी थी लेकिन अपनी खुशी को सेलिब्रेट करने से पहले ही वह कानून की गिरफ्त में पहुंच गई है।
दरअसल पिछले साल राखी सावंत के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा ने एफ आई आर दर्ज करवाई थी।जिसके खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस ने राखी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद शर्लिन ने अपने ट्विटर के जरिए शेयर की है। बीते काफी दिनों से राखी अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ उनकी शादी की तस्वीरों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
राखी ने खुलासा किया था कि उन्होंने 7महीने पहले ही आदिल के साथ निकाह कर लिया था। निकाह के साथ-साथ दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की है। जिसका सबूत भी राखी सावंत सभी के सामने पेश कर चुकी है। हालांकि अब आदिल ने भी अपनी शादी को सभी के सामने कबूल कर लिया है। उनका कहना है कि हां उनकी और राखी की शादी हो गई है और वह उनके साथ बेहद खुश हैं।
Leave a comment