
नई दिल्ली: कॉमेडियन राजु श्रीवास्तव इन दिनों अपनी सेहत को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए है। वहीं उनके सेहत में उतार-चढ़ाव के बाद अब राजू की हालत स्थिर है। यही कारण है कि एम्स के डॉक्टर्स ने अब पत्नी के अलावा बच्चों को भी राजू से मिलने की परमिशन दे दी है। राजू से मिलने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंची अंतरा ने चर्चित हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
बता दें कि, राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने खुलासा किया कि कॉमेडियन के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ है। राजू के हाथों और पैरों में कुछ हलचल हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा कि राजू ने अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव से भी बातचीत की। अजीत ने साझा किया कि ऐसा लगता है कि राजू जल्द से जल्द बेहतर होने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में राजू श्रीवास्तव के करीबी पारिवारिक मित्र डॉ. अनील मोरारका ने खुलासा किया था कि "राजू जी को कुछ दिन पहले संक्रमण हुआ था, लेकिन वह कुछ समय में ठीक हो गए थे। उन्हें बुखार हो गया था।
बेटी के बोल सुन राजू के शरीर में हुई हरकत
इस के साथ ऐसा कहा जा रहा है कि बुखार के उतरने के बाद डॉक्टर्स ने बच्चों को राजू से मिलने की अनुमति दे दी है। परमीशन मिलते ही बेटी अंतरा, आईसीयू में राजू से मिलने पहुंची। उन्होंने पिता को देखते हुए कहा, पापा आंखें खोलो, कब तक यहां लेटे रहोगे। बेटी के यह बोल सुन, राजू की आंखों में हरकत हुई। हालांकि, डॉक्टर्स ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया है।
Leave a comment