1 महीने में 4 बार आया कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुखार, अब तक नहीं हटा वेंटिलेटर

1 महीने में 4 बार आया कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुखार, अब तक नहीं हटा वेंटिलेटर

नई दिल्ली: कॉमेडियन राजु श्रीवास्तव इन दिनों अपनी सेहत को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए है। वहीं पिछले 30 दिनों में ना तो उन्हें होश आया है और ना ही उनका वेटिलेटर हटाया गया है। हालांकि कुछ दिन पहले डॉक्टर्स नें उनका वेटिलेटर हटाने पर विचार किया था, जिसका खुलासा खूद उनके सलाहकार अजीत सक्सेना ने किया था।

दरअसल, राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने खुलासा किया कि कॉमेडियन के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ है। राजू के हाथों और पैरों में कुछ हलचल हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा कि राजू ने अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव से भी बातचीत की। अजीत ने साझा किया कि ऐसा लगता है कि राजू जल्द से जल्द बेहतर होने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में राजू श्रीवास्तव के करीबी पारिवारिक मित्र डॉ. अनील मोरारका ने खुलासा किया था कि "राजू जी को कुछ दिन पहले संक्रमण हुआ था, लेकिन वह कुछ समय में ठीक हो गए थे। उन्हें बुखार हो गया था। हालांकि, उनका बीपी, ऑक्सीजन लेवल और बॉडी मूवमेंट नॉर्मल है।

बता दे कि, राजू श्रीवास्तव को बार-बार बूखार आने की वजह से उनका वेटिलेटर सपोर्ट हटाया नहीं गया है। वहीं 1 महीने में उन्हें 4 बार बुखार आ चुका है। इसके अलावा राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल के जिम में वर्कआउट के दौरान गिरकर बेहोश हो गए थे। जिम के स्टाफ तुरंत उन्हें लेकर एम्स पहुंचे, जहां पता चला कि उन्हें गंभीर हार्ट अटैक आया है। एम्स के डॉक्टरों ने 10 अगस्त को ही उनकी एंजियोप्लास्टी की थी। इसके बाद से वह अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

Leave a comment