‘दुश्मन के कितने विमान गिराए, ये क्यों नहीं पूछा...’,राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष को लताड़ा

‘दुश्मन के कितने विमान गिराए, ये क्यों नहीं पूछा...’,राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष को लताड़ा

Rajnath Singhon Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 28 जुलाई 2025 को लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जोरदार बचाव किया, जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें 26लोगों की जान गई थी। विपक्ष के सवालों पर तीखा प्रहार करते हुए, सिंह ने उनकी ओर से भारतीय विमानों के नुकसान पर सवाल उठाने की आलोचना की। उन्होंने कहा, “विपक्ष पूछ रहा है कि हमारे कितने विमान गिराए गए? सवाल ये होना चाहिए कि हमने दुश्मन के कितने विमान नष्ट किए।”

सटीक हमले, शून्य नुकसान

राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सटीकता और प्रभावशीलता की सराहना की, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर 100से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया। उन्होंने गर्व से बताया, “हमारे रक्षा तंत्र, काउंटर ड्रोन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ने पाकिस्तान के हमले को पूरी तरह नाकाम किया। पाकिस्तान कोई लक्ष्य हासिल नहीं कर सका, और हमारा कोई महत्वपूर्ण संपत्ति क्षतिग्रस्त नहीं हुई।” सिंह ने चकाला, सरगोधा, रफीकी, रहीम यार खान, जैकोबाबाद सहित कई ठिकानों पर सटीक हमलों का जिक्र किया। उन्होंने विपक्ष से सेना की बहादुरी की तारीफ करने का आग्रह किया, “अब तो तालियां बजाकर सेना को सम्मान दें।”

आतंक के खिलाफ भारत का दम

ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 मई को भारत और पाकिस्तान 10 मई को युद्धविराम समझौते पर पहुंचे। सिंह ने कहा, “हमने आतंकी सरगनाओं को खत्म किया, और हमारे किसी जवान को नुकसान नहीं हुआ।” उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि वे सेना की सफलता पर गर्व क्यों नहीं करते। यह ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक है, जिसने वैश्विक मंच पर भारत की ताकत को साबित किया।

Leave a comment