Rajasthan Woman Suicide: मां ने 3 बच्चों को टांके में फेंक फिर खुद की ली जान, सुबह मिला चारों का शव

Rajasthan Woman Suicide: मां ने 3 बच्चों को टांके में फेंक फिर खुद की ली जान, सुबह मिला चारों का शव

Rajasthan Woman Suicide: राजस्थान के बालोतरा में मां ने अपने 3 बच्चों को टांके में फेंककर मार डाला और फिर खुद भी कूदकर अपनी जान दे दी। बीती रात को हुई इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। लोगों को सुबह चारों के शव खेत में बने टांके के अंदर मिले। मृतक मेडिकल कारोबारी का परिवार था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से चारों के शव टांके से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया

बालोतरा डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा ने बताया कि 32 साल की ममता, जो अणदाराम टापरा की पत्नी थी।  गांव से 3 किलोमीटर दूर पनौतरी नाडी के पास खेत में बने घर में अपने परिवार के साथ 10 दिन से रह रही थी। ममता फसल कटाई के लिए सास और दादी सास के साथ यहां आई थी।

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा

वहीं पुलिस पूछताछ के सामने आया है कि बुधवार रात को घर के सभी सदस्य सो गए थे। रात के लगभग 11:30 बजे ममता, 7 साल के बेटे नवीन, 4 साल के रूगाराम, 6 महीने की बेटी मानवी को खेत के बने टांके के पास ले गई और एक एक कर तीनों बच्चों ने टांके में फेंक दिया और उसके बाद खुद भी टांके में कूद गई। गुरुवार, 23 अक्टूबर की सुबह जब ममता की सास ने बहू और बच्चों को नहीं देखा तो चारों की तलाशने लगी। खेत में बने टांके के पास पहुंची तो बहु के चप्पल टांके के बाहर पड़े थे। टांके में झांककर देखा तो चारों के शव पानी में तैर रहे थे। 

सास ने देखा था शव

सास ने आसपास के लोगों घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा और जसोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सिविल डिफेंस और ग्रामीणों की मदद से चारों के शवों को टांके से बाहर निकाला गया। इसके बाद चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। शुरुआती जांच में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है. हालांकि, पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है। 

Leave a comment