भारत में नहीं खेलने पर अड़ा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, ICC ने ठुकराया अनुरोध

भारत में नहीं खेलने पर अड़ा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, ICC ने ठुकराया अनुरोध

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत में टी20 विश्व कप 2026 के मुकाबले नहीं खेलने की मांग पर अड़ा है। बोर्ड ने कहा है कि आईसीसी ने भले ही उनकी मांग को मानने से इनकार कर दिया है, लेकिन बांग्लादेश का रुख वही रहेगा और दोनों पक्ष संभावित समाधान खोजने की कोशिश करते रहेंगे। सोमवार को समाचार एजेंसी एएनआई ने आईसीसी सूत्रों के हवाले से कहा था कि आगामी विश्व कप का कार्यक्रम तैयार हो चुका है और सभी टीमों को उसके अनुसार ही खेलना होगा। वहीं, खेल की वैश्विक संस्था ने भारत में सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा जताया।आईसीसी ने मंगलवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से भारत में विश्व कप मुकाबले नहीं खेलने की मांग पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया, लेकिन बांग्लादेश ने पीछे हटने से इनकार कर दिया और अपनी सुरक्षा चिंताओं को दोबारा दोहराया।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा, 'आईसीसी ने बताया कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम पहले ही घोषित किया जा चुका है और बीसीबी से अपने रुख पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है, लेकिन बोर्ड का रुख अपरिवर्तित है। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि संभावित समाधान खोजने के लिए बातचीत जारी रहेगी।
 
खिलाड़ियों के लिए भारत जाना सुरक्षित नहीं 
 
 आईसीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड  की तरफ से उसके अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम और सीईओ निजाम उद्दीन चौधरी के साथ-साथ दूसरे सीनियर अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान बोर्ड  ने आगे कहा, 'आईसीसी के साथ मिलकर इस मामले को सुलझाने के लिए काम करते हुए बीसीबी अपने खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्टाफ की भलाई की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।' हालांकि, बीसीबी का अनुमान है कि उसके खिलाड़ियों के लिए भारत जाना सुरक्षित नहीं है, लेकिन आईसीसी की रिस्क असेसमेंट रिपोर्ट में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर टीम के लिए किसी खास या सीधे खतरे का जिक्र नहीं किया गया है।
 
मैचों को दूसरी जगह पर करवाने पर विचार किया जाए 
 
बीसीबी ने आगे कहा, 'आईसीसी से चर्चा के दौरान बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत न जाने के अपने फैसले पर फिर से जोर दिया। बोर्ड ने आईसीसी से यह अनुरोध भी दोहराया कि बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर किसी दूसरी जगह पर करवाने पर विचार किया जाए।' बांग्लादेश लीग स्टेज के दौरान कोलकाता में तीन और मुंबई में एक मैच खेलेगा 

Leave a comment