'ऑपरेशन सिंदूर' के अलर्ट पर राजस्थान, स्कूल पर लगा ताला, इन जिलों में सबसे ज्यादा खतरा

'ऑपरेशन सिंदूर' के अलर्ट पर राजस्थान, स्कूल पर लगा ताला,  इन जिलों में सबसे ज्यादा खतरा

नई दिल्ली: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने इस सैन्य कार्रवाई का स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री शर्मा मंगलवार सुबह गुजरात से लौटे हैं, खुद राज्य की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मुख्य सचिव सुधांश पंत और पुलिस महानिदेशक यू आर साहू के लगातार संपर्क में हैं। सीमावर्ती जिलों गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में प्रशासन को विशेष निर्देश दिए गए हैं। सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और उड़ानें रद्द की गई हैं।

पाकिस्तान में कई बड़े आतंकी ठिकाने हुए तबाह

आपको बता दें कि बुधवार की रात करीब एक बजकर पांच मिनट से रात डेढ़ बजे तक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 5 जगह पर और पाकिस्तान में सीधे घुसकर 4 जगह पर भारत ने आतंक के 9 बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया। जिसमें हाफिज सईद से लेकर मसूद अजहर तक के आतंक के वो अड्डे, मरकज शामिल हैं, जहां पर करीब तीन दशक से हाफिज और मसूद आतंकवादियों को ट्रेनिंग कराके भारत में हमले कराते रहे।

 

Leave a comment