Rajasthan: कांग्रेस के पूर्व मंत्री के PA निकला पाकिस्तानी जासूस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rajasthan: कांग्रेस के पूर्व मंत्री के PA निकला पाकिस्तानी जासूस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pakistan SPY: राजस्थान के जैसलमेर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सहायक (PA) शकूर खान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान पुलिस और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में शकूर खान को बुधवार रात हिरासत में लिया गया। जांच में पता चला है कि वह पिछले कुछ वर्षों में 6-7 बार बिना सरकारी अनुमति के ही पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है।
 
पाकिस्तानी नंबर और  गतिविधियों का खुलासा
जांच एजेंसियों ने शकूर खान के मोबाइल फोन में कई पाकिस्तानी ऐसे नंबर पाए हैं।  जिनका उनके पास कोई सटीक जवाब नहीं है। खबरों के अनुसार खान पर सीमावर्ती इलाकों की गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी अधिकारियों को साझा करने का आरोप है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह जैसलमेर के जिला कंट्रोल रूम में तैनात था। जिसके कारण उसे संवेदनशील सूचनाओं तक पहुंच थी। लेकिन अभी तक उसके फोन में कोई सैन्य-संबंधी वीडियो या फोटो नहीं मिले हैं। लेकिन कई फाइलों के डिलीट होने की बात सामने आई है। खान को आगे की पूछताछ के लिए जयपुर स्थानांतरित किया गया है।
 
बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
इस गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा “शकूर खान पर ISI के लिए जासूसी करने के पुख्ता सबूत मिले हैं। वह कांग्रेस के पूर्व मंत्री का सहायक था और बिना अनुमति कई बार पाकिस्तान गया। यह कांग्रेस की पाकिस्तान-परस्ती का सबूत है।” इस बयान ने राजनीतिक में हलचल मचा दी है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि उच्च मुख्यालय से मिले अलर्ट के आधार पर यह कार्रवाई शुरू की गई। जांच में शकूर खान के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता से संबंधों की भी पड़ताल की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां उसके बैंक खातों और अन्य डिजिटल उपकरणों की जांच कर रही हैं। इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a comment