राजस्थान में कायम है सीएम भजनलाल का दबदबा, उपचुनाव में दांव पर लगी थी प्रतिष्ठा

राजस्थान में कायम है सीएम भजनलाल का दबदबा, उपचुनाव में दांव पर लगी थी प्रतिष्ठा

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में BJP ने 7 में से 5 सीटें जीत ली हैं। बता दें, राजस्थान में भजनलाल सरकार को दिसंबर में एक साल होने वाला है। इस लिहाजे से देखा जाए तो उपचुनाव में सीएम भजनलाल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। लेकिन BJP ने 5 सीटें अपने नाम कर ली हैं, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है।

वहीं, कांग्रेस और बाप ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो राजस्थान में BJP की जीत से ये बात साफ है कि जनता सीएम भजनलाल सराकर के कामकाज से खुश है। जनता को सीएम भजनलाल से कोई शिकायत या दिक्कत नहीं हैं।

भजनलाल सरकार का कार्यकाल

बता दें, इसी साल दिसंबर में भजनलाल सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इससे पहले ही उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके है। जानकारों की मानें तो विधानसभा उपचुनाव की जीत का प्रदेश की राजनीति पर दूर तक असर पड़ेगा। परदे के पीछे विरोधी खेमा भी सक्रिया था। लेकिन अब वह शांत हो जाएगा।

राजनीतिक विश्वलेषकों का कहना है कि विधानसभा उपचुनाव परिणामों का विधानसभा में बहुमत बल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि बीजेपी के पास बहुमत से ज्यादा विधायक है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की सीटें कम हो गई है। क्योंकि 5 सीटें कांग्रेस के पास थी। ऐसे में ये उपचुनाव राजस्थान में पद, कद और प्रतिष्ठा की लड़ाई थी। 

उपचुनाव में जीत से मिले कई फायदे

सीएम भजनलाल शर्मा सरकार को एक साल पूरा होने को है। ऐसे में विधानसभा उपचुनाव में जीत से उन्हें कई बड़े फायदे मिले हैं। बताया जा रहा है कि उपचुनाव के रिजल्ट के बाद बीजेपी आलाकमान पहली पंसद बने रहेंगे। अब ऐसा माना जा रहा है कि पूरे पांच साल तक भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बने रहेंगे। सियासी जानकारों का कहना है कि सीएम भजनलाल शर्मा की कार्यप्रणाली पर भी उपचुनाव के परिणाम ने मुहर लगा दी है।  

Leave a comment