Weather Update:गुजरात और राजस्थान में बारिश का कहर, इन राज्यों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, जानें दिल्ली का हाल

Weather Update:गुजरात और राजस्थान में बारिश का कहर, इन राज्यों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, जानें दिल्ली का हाल

Weather Update: गुजरात और राजस्थान में हाल ही में भारी बारिश हुई है, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थितियां पैदा हुई हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी गई है। यह स्थिति न केवल स्थानीय जनजीवन को प्रभावित कर रही है बल्कि सड़क, रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

दिल्ली के मौसम की बात करें तो, हालांकि गुजरात और राजस्थान जैसी भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेषकर, दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में कुछ कमी आ सकती है और आर्द्रता बढ़ सकती है।IMD ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

राजस्थान के कई जिलों में बारिश का कहर

राजस्थान में बारिश ने जबरदस्त कहर मचाया है। कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर के साथ-साथ अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर और पाली में भी लगातार बारिश हो रही है, जिसके वजह से राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। वहीं, लूनी नदी भी उफान पर है. भारी बारिश को देखते हुए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है।

Leave a comment