
नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. यह मैच शारजाह में खेला जाएगा.ये मुकाबला बेहद रोमांच से भरा रहने वाला है. दोनों टीमें अपनी आईपीएल के 13वें सीजन में दूसरी जीत के लिए एक दूसरे से भिड़ेगी. हालांकि पंजाब की टीम का यह तीसरा मैच होगा. पंजाब की टीम अभी तक आईपीएल में 1 मैच जीत चुकी है, वहीं 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में 1 ही मैच खेला है. जिसमें उसने चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत दर्ज की है. राजस्थान की टीम ने अपने पहले मैच में शानदार खेल दिखाया था. राजस्थान के संजू सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी. वहीं पंजाब ने भी पिछले मेैच शानदार बल्लेबाजी की थी. पंजाब के कप्तान ने लोकेश राहुल ने आईपीएल के 13 वें सीजन का पहला शतक लगया है.
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में एक बार खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ पंजाब की टीम ने अभी तक आईपीएल का खिताब जीत नहीं पाई है. 2014 में दोनों टीम इस स्टेडियम में खेली थी. इस मैच में पंजाब की टीम ने राजस्थान की टीम को 7 विकेट से हरा दिया था.
Leave a comment