
Operation Sindoor:भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है। पूरा देश भारतीय सेना के पराक्रम की सरहाना कर रहा है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सेना की कार्रवाई की प्रशांसा की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि हमने अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है।
कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है. जय हिंद!। राहुल गांधी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन ने कहा कि भारत के पास पाकिस्तान और PoK से निकलने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ एक अडिग राष्ट्रीय नीति है। उन्होंने कहा कि हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं।
हमारे लिए देश हित सबसे पहले है- मल्लिकार्जुन
कांग्रेस अध्यक्ष राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दिन से ही कांग्रेस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है। उनका कहना है कि एकजुटता वक्त की मांग है और कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। हमारे नेताओं ने अतीत में रास्ता दिखाया है और हमारे लिए देश हित सबसे पहले है।
Leave a comment