
Rahul Gandhi On Sitaram Yechury: माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने अपनी अंतिम सांस दिल्ली AIIMS में ली। लगभग पांच दशक तक वो भारतीय राजनीति में एक्टिव रहे। वामपंथ की राजनीति का केंद्र रहे सीताराम येचुरी के निधन पर कई दिग्गज नेताओं ने शोक प्रकट किया है। जिसमें उनकी प्रखर विरोधी रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं। इसके अलावा राहुल गांधी ने भी काफी भावुक कर देने वाला पोस्ट करके सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलिदी है।
नेता प्रतिपक्ष की भावुक श्रद्धांजलि
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने सीताराम येचुरी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सीताराम येचुरी जी एक मित्र थे। हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले भारत के विचार के रक्षक थे। मुझे उन लंबी चर्चाओं की याद आएगी जो हम करते थे। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।
इसके साथ ही कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भी ट्वीट करके शोक जताया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सीताराम येचुरी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि एक बहुत ही अच्छे इंसान, बहुभाषी पुस्तक प्रेमी, व्यावहारिक सोच वाले एक अटल मार्क्सवादी, सीपीएम के एक स्तंभ और एक बेहतरीन सांसद, जिनकी बुद्धि और हास्य की समझ अद्भुत थी – बेहद दुखद है कि अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने कहा कि हमारा जुड़ाव तीन दशकों से अधिक समय तक चला और हमने विभिन्न अवसरों पर मिलकर काम किया।
ममता बनर्जी ने भी दी श्रद्धांजलि
राजनीतिक रुप से धुर विरोधी रहींपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर शोक जताते हुए कहा कि यह जानकर दुख हुआ कि सीताराम येचुरी का निधन हो गया है। मैं उन्हें एक अनुभवी सांसद के रूप में जानती थी और उनका निधन राष्ट्रीय राजनीति के लिए एक क्षति होगी। मैं उनके परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।
अखिलेश ने भी जताया शोक
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीताराम येचुरी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि देश के वरिष्ठ राजनेता एवं सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। इश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। भावभीनी श्रद्धांजलि!
Leave a comment