
Rahul Gandhi Defamation Case: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर राहुल गांधी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। वहीं अब इस मामले को लेकर झारखंड की चाईबासा MP/MLA कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी है। बता दें कि यह केस साल 2018 में बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है। चाईबासा निवासी प्रताप कटियार नामक शख्स ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
प्रताप ने लगाया ये आरोप
प्रताप कटियार का आरोप है कि राहुल गांधी ने साल 2018 में चाईबासा में एक रैली के दौरान अमित शाह के खिलाफ मानहानिपूर्ण पूर्ण बयान दिए थे। प्रताप ने चाईबासा में मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर याचिका में आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने जानबूझकर अमित शाह की छवि को खराब करने के मकसद से मानहानिकारक बयान दिए थे।
शिकायत के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस में कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता है। कांग्रेस किसी हत्यारे को राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वीकार नहीं कर सकती है, ये भाजपा में ही संभव है। इस मामले में राहुल गांधी बुधवार, 06 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में पेश हुए। इसके बाद अदालत ने उन्हें राहत देते हुए उन्हें जमानत दे दी।
Leave a comment