ज्ञानेश कुमार के मुख्य चुनाव आयुक्त बनने से कांग्रेस नाराज, राहुल गांधी ने क्यों उठाए सवाल?

ज्ञानेश कुमार के मुख्य चुनाव आयुक्त बनने से कांग्रेस नाराज, राहुल गांधी ने क्यों उठाए सवाल?

CEC Gyanesh Kumar: ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया हैं। उन्हें राजीव कुमार की जगह नियुक्त किया गया है। यह फैसला पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी की तीन सदस्यीय कमेटी की ओर से लिया गया है। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस ने इस नियुक्ति पर सवाल उठाया है। राहुल गांधी ने इस नियुक्ति पर असहमति जताई है। उनका कहना है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट की ओर से नई नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला नहीं होता। तब तक CEC की नियुक्ति को स्थगित करना चाहिए।  

राहुल गांधी ने जताई आपत्ति

दरअसल, नए कानून के तहत अब मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति वाले पैनल में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया नहीं होंगे। पहले इसमें CJI भी शामिल होते थे। लेकिन पिछले साल ही केंद्र सरकार ने इस कानून में बदलाव किया गया था। जिस पर. कांग्रेस समेत विपक्ष की कई पार्टियों ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया।

ऐसे में जब ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति के लिए पीएम मोदी और अमित शाह ने हामी भरी। तो राहुल गांधी ने आपत्ति जताते हुए इसी फैसले का इंतजार करने के लिए कहा। उनका कहना है कि जब तक इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, तब तक नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को स्थगित कर देना चाहिए।

केसी वेणुगोपाल ने भी जताई आपत्ति

वहीं, कांग्रेस महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल इस फैसले को असंवैधानिक और सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि जब 19 फरवरी 2025 को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है, तो तब तक इंतजार करना चाहिए था। कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि सरकार ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की अधिसूचना सोमवार आधी रात को जारी की है। यह हमारे संविधान की भावना के खिलाफ है।

Leave a comment