
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन हो चुका है। इस टीम में ऋद्धिमान साहा को नहीं जगह नहीं दी गई है। जिसके बाद साहा ने भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली पर कई गंभीर आरोप लगाए है। इन सभी आरोपों पर राहुल द्रविड़ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
ऋद्धिमान साहा ने यह दावा किया है कि राहुल द्रविड़ ने उन्हें टेस्ट से संन्यास लेने की सलाह दी थी। साहा के इस बयान पर द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने कहा है वे इस विकेटकीपर बल्लेबाज के बयान से आहत नहीं हैं। वेस्टइंडीज के टीम पर 3-0 की जीत के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि साहा की बातों से मैं बिल्कुल भी दुखी नहीं हुआ हूं। मैं दिल से ऋद्धिमान साहा का सम्मान करता हूं। उसकी उपलब्धियों और भारतीय क्रिकेट में उसके योगदान का सम्मान करता हूं। हमारी बातचीत भी सम्मान के साथ ही हुई थी। वह ईमानदारी और स्पष्टता के हकदार हैं. मैं नहीं चाहता कि जो मैंने उससे कहा, वही बात उसको मीडिया से पता चले।
उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष को लेकर कहा कि गांगुली ने कहा था कि जब तक वे बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं तब तक उन्हें कुछ नहीं होगा। साहा के इस बयान पर द्रविड़ ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है वे इस विकेटकीपर बल्लेबाज के बयान से आहत नहीं हैं।
Leave a comment