पीवी सिंधु ने फिर रचा इतिहास, सिंगापुर ओपन में चीनी बैडमिंटन प्लेयर को हराकर जीता खिताब

पीवी सिंधु ने फिर रचा इतिहास, सिंगापुर ओपन में चीनी बैडमिंटन प्लेयर को हराकर जीता खिताब

नई दिल्ली: एक बार फिर पीवी सिंधु ने पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा कर दिया है। बता दें कि भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने महिला एकल के फाइनल मुकाबले में चीन की वैं जी यी को हारा दिया है। सिंधू ने चीन की वैं जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से हराकर सिंगापुर ओपन सुपर 500 का खिताब अपने नाम किया है।

आपको बता दें कि पीवी सिंधु का यह पहला सुपर 500 टाइटल है साथ ही यह उनका इस साल का तीसरा खिताब है। पहले सेट में पीवी ने शानदार शुरुआत की थी। जिसके बाद सिंधु दूसरे सेट में लड़खड़ाईं। लेकिन तीसरे सेट में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले दुनिया के नंबर-7 बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को सीधे गेमों में हराया था।

सिंधु ने सेमीफाइनल 21-15, 21-7 के अंतर से आसानी से जीत लिया था। जापानी स्टार कावाकामी एक भी बार सिंधु पर भारी पड़ती नजर नहीं आईं। फाइनल कुल 58 मिनट तक चला। जानकारी के लिए बता दें कि सिंधु साइना नेहवाल के बाद सिंगापुर ओपन में गोल्ड मेडन जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला शटलर हैं।

Leave a comment