
नई दिल्ली: पिछले साल के अंत में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को कोई नहीं भूल सकता है। दर्शक इसको देखने के बाद से ही फिल्म के दूसरे पार्ट पुष्पा दर रूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। दर्शकों की इच्छा अब पूरी होने जा रही है। दरअसल, पिछले दिनों पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जहां अभी फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबर से ही दर्शकों के दिलों में एक्साइटमेंट बढ़ गया था, वहीं अब अल्लू अर्जुन के अलावा इस फिल्म में एक और एक्टर की एंट्री की खबरे सामने आ रही है।
बता दें कि पुष्पा 2 का ऐलान हो चुका है। जिसके चलते फैंस की एक्साइटिडमेट का लेवल काफी हाई हो गया है। इसके अलावा फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ साउथ के सुपरस्टार राम चरण भी नजर आने वाले हैं. मेकर्स फिल्म के दूसरे पार्ट की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार पुष्पा 2 को काफी ग्रेंड लेवल पर बनाना और रिलीज करना चाहते है। ऐसे में खबरें सामने आ रही है कि इस फिल्म अल्लू अर्जुन के साथ और बड़े सितारों का एंट्री होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक आरआरआर स्टार राम चरण इस फिल्म कैमियो करते हुए नजर आएंगे।
वहीं अभी तक इन खबरों पर मेकर्स की ओर से कोई भी ऑफिशयल बयान सामने नहीं आया है। लेकिन अगर ये खबरें सही साबित होती है तो पुष्पा 2 में फैंस को डबल धमाल देखने के लिए मिल सकता है। बात दे कि राम चरण और डायरेक्टर सुकुमार पहले भी एक साथ काम कर चुके है। सुकुमार की फिल्म ‘रंगास्थलम’ में राम चरण ने लीड रोल में नजर आ चुके हैं. डायरेक्टर की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
Leave a comment