IPL 2020: RCB के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगी पंजाब, खेल सकते है क्रिस गेल

IPL 2020: RCB के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगी पंजाब, खेल सकते है क्रिस गेल

नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 6वें मैच में किग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा. आरसीबी ने अपने पहले मैच में हैदराबाद को हारा दिया था. वहीं आरसीबी पंजाब के खिलाफ मैच जीतकर सीजन में दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं पंजाब को अपने पहले मैच में दिल्ली के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था.

यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पिछले 4 मैचों में बेंगलुरू की टीम को पंजाब के हाथों 4 बार हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस सीजन में बेंगलुरु ने जीत के साथ अपने सफर आगाज किया है. जबकि पंबाज की टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस बार पंजाब की टीम की बल्लेबाजी कप्तान लोकेश राहुल के साथ ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज मैक्सवेल पर पंजाब की बल्लेबाजी निर्भर होगी. वहीं इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल भी खेल सकते है. क्रिस गेल को पहले में खेलने का मौका नहीं मिला है.

वहीं बेंगलुरू की बात करें कि आरसीबी की बल्लेबाजी कप्तान कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स और एरॉन फिंच पर बेंगलुरू की बल्लेबाजी निर्भर करती है. वहीं बेंगलुरू के पास ऑलराउंडर में टीम के पास क्रिस मॉरिस, मोइन अली और वाशिंगटन सुंदर हैं.

 

Leave a comment