PUNJAB: 15 साल की बच्ची ने लिया सिद्धू मूसेवाला अवतार!, अपनी आवाज में गाए कई गाने

PUNJAB: 15 साल की बच्ची ने लिया सिद्धू मूसेवाला अवतार!, अपनी आवाज में गाए कई गाने

मोगा: पंजाब के मोगा की रहने वाली 15 साल की बेटी जसलीन बेगम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वह दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के गानों को अपनी आवाज में गाकर छा गई है। लोग इसे काफी ज्यादा पंसद कर रहे है। बता दें कि जसलीन के जन्म लेते ही उसके दादा दादी ने मां और जसलीन को घर से निकाल दिया था।

घर की गरीबी की दीवारों से निकलकर अब 15 साल की बेटी जसलीन बेगम की सुरीली आवाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सिंगर जसलीन बेगम ने कहा कि मेरी मां ने मुझे माता और पिता का रूप देकर पाला है। जसलीन की माता ने कहा कि पिता की मृत्यु होने के बादउन्होंने हमें मृत्यु प्रमाण पत्र भी नहीं लेने दिया।जोकि हमारे लिए बहुत आवश्यक है,हमनेअपील दायर की गई। साथ ही उन्होंने कहा किपति नहीं मिला, अब केवल मृत्यु प्रमाण पत्र दें।

पिछले कुछ दिनों से सिद्धू मूसेवाले को समर्पित गीत गा रही एक छोटी सी बच्ची की सुरीली आवाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है ओर लोग उसकी आवाज के दीवाने है जसलीन ने छोटी सी उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था और उसको पालने के लिए मां ने पिता बन कर भी उसका साथ दिया वही जसलीन अब सिद्धू मूसे वाला के गीत हुबूहू ही गाती है जो की इस समय सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।

Leave a comment