
Punjab News: पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अमृतसर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। ये नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी करता है। साथ ही, इस ऑपरेशन में पांच तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।
ISI के हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़
पंजाब पुलिस के DSP गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान से संचालित ISI समर्थित एक तस्करी नेटवर्क भारत में हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है। इसी जानकारी के आधार पर, पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से एक संयुक्त अभियान चलाया। इस ऑपरेशन के तहत एक AK सैगा 308 असॉल्ट राइफल, दो ग्लॉक 9mm पिस्तौल, AK राइफल के 90 जिंदा कारतूस, AK राइफल के 10 जिंदा कारतूस, 7.5 लाख रुपये की ड्रग मनी, एक कार तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
5 तस्कर गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने आगे बताया कि इस ऑपरेशन में पांच तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। शुरुआती जांच से पता चला है कि यह नेटवर्क कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी सहयोगी नव उर्फ नव पंडोरी को हथियार और नशीले पदार्थ सप्लाई करने की योजना बना रहा था। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर की गई। जिससे पंजाब में संगठित अपराध और आतंकी गतिविधियों को रोका जा सकें। जिसमें हमें सफलता भी मिली है।
जांच में यह भी सामने आया है कि यह तस्करी नेटवर्क ड्रोन के जरिए सीमा पार से हथियार और नशीले पदार्थ भारत में भेज रहा था। DSP ने बताया कि यह नेटवर्क पंजाब में अशांति फैलाने और संगठित अपराध को बढ़ावा देने की साजिश का हिस्सा था। पुलिस ने इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनके विदेशी संपर्कों की पहचान करने के लिए जांच तेज कर दी है।
Leave a comment