पंजाब में ISI का जासूस गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी गोपनीय जानकारी कर रहा था लीक

पंजाब में ISI का जासूस गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी गोपनीय जानकारी कर रहा था लीक

ISI Spy Arrested In Punjab: पंजाब के तरनतारन जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगन के रूप में हुई है। जो तरनतारन के मोहल्ला रोडूपुर का निवासी है। यह गिरफ्तारी पंजाब पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग और तरनतारन पुलिस की संयुक्त अभियान के दौरान हुई है।

गगनदीप सिंह की गिरफ्तारी

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि  गगनदीप सिंह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी, खासकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों से संबंधित गोपनीय सूचनाएं, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला को इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से भेज रहा था। उन्होंने बताया कि गगनदीप पिछले पांच सालों से खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। गगनदीप के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, उसकी गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है।

बता दें, गगनदीप की गिरफ्तारी पंजाब और हरियाणा में हाल के दिनों में पकड़े गए जासूसों और उनके नेटवर्क का हिस्सा है। मालूम हो कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हैं। इस दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। साथ ही, सोशल मीडिया और ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। क्योंकि जासूस अक्सर व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करते हैं।

Leave a comment