
Youtuber Jasbir Singh: पंजाब के मोहाली से जासूसी के आरोप में 4 जून को गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर जसबीर सिंह को आज मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने यूट्यूबर जसबीर सिंह को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। बता दें कि यूट्यूब पर जसबीर सिंह जान महल नाम का एक चैनल चलाता है। उसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
जासूसी के आरोप में 4 जून को गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर जसबीर सिंह को मोहाली कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।इस पर उनकेवकील मोहित ने कहा, "पुलिस ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी। हमने कोर्ट के जरिए पुलिस से पूछा कि उन्होंने 3 दिन में क्या किया। आज उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था जसबीर
पुलिस के अनुसार, जसबीर में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए जासूस कर रहा था। उसका कनेक्शन आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव (पीआईओ) शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से जुड़ा हुआ पाया गया। इसके साथ ही जसबीर सिंह हरियाणा से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाक उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संर्पक में भी था।
पाकिस्तान नेशनल डे पर शामिल हुआ जसबीर
जसबीर को लेकर पुलिस ने खिलासा किया कि दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम में जसबीर शामिल हुआ था। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ मुलाकात भी की थी। जसबीर सिंह 2020,2021 और 2024 में पाकिस्तान जा चुका है। पुलिस के मुताबिक, जसबीर के पास फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से पाकिस्तानी नंबर और अन्य डेटा मिले हैं। जिसकी जांच की जा रही है।
Leave a comment