
ENTERTAINMENT: पंजाब के लुधियाना की एक अदालत ने पंजाबी फिल्म जोड़ी तेरी मेरी की रिलीज पर रोक लगा दी है। बता दें कि यह फिल्म 5 मई को रिलीज होने थी लेकिन इसे पहले ही अदालत ने उस पर रोक लगा दी है। कोर्ट के आदेश में कहा गया, दस्तावेजों से प्रथम ²ष्टया वादी (ईशदीप रंधावा) के पक्ष में मामला बनता है।
कोर्ट ने कहा कि सुविधा का संतुलन भी उनके पक्ष में है और यदि प्रतिवादियों को फिल्म जोड़ी तेरी मेरी रिलीज करने से नहीं रोका गया तो वादी को अपूरणीय क्षति होगी, जिसकी भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं की जा सकती और तदनुसार, प्रतिवादियों को सुनवाई की अगली तारीख (8 मई) तक 5 मई को फिल्म रिलीज करने से रोका जाता है।
यह फिल्म दिवंगत पंजाबी गायक अमर सिंह चमकिला और उनकी दूसरी पत्नी अमरजोत कौर पर दिलजीत दोसांझ अभिनीत के ऊपर बनाई गई है। चमकीला और अमरजोत कौर की 8 मार्च 1988 को पंजाब में उग्रवाद के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 8 मई के लिए समन जारी करने का आदेश दिया है।

Leave a comment