Punjab Road Accident: फरीदकोट में दर्दनाक सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत; कई लोग गंभीर रूप से घायल

Punjab Road Accident: फरीदकोट में दर्दनाक सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत; कई लोग गंभीर रूप से घायल

Punjab Road Accident: पंजाब के फरीदकोट में कोटकपूरा रोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक बस ट्रक से टकरा कर नाले में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोगों की गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ गांव वालों की मदद से 26 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

पंजाब के फरीदकोट में कोटकपूरा रोड पर शाही हवेली के पास एक ट्रक से भीषण टक्कर के बाद बस सेम नाले में गिर गई। इस दौरान यात्रियों से खचाखच भरी न्यू दीप कंपनी की बस में सवार पांच यात्रियों की मौत की खबर है। घायल यात्रियों को यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन और समाजसेवी संगठन मौके पर पहुंच गए हैं और यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि इलाज के दौरान एक भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

राहत बचाव कार्य जारी

मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि 26 यात्रियों को निकाला गया है, वे सुरक्षित हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार 5 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि किन कारणों से दुर्घटना हुई इसके बारे में बता पाना अभी जल्दबाजी होगी, फिलहाल राहत बचाव कार्य पर फोकस है।

Leave a comment