
Punjab Govt Scheme: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 14 जनवरी को राज्य की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जल्द ही हर महिला को 1000 रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता देने की योजना शुरू करेगी। यह योजना आने वाले बजट के जरिए लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने ये घोषणा माघ मेले के दौरान आयोजित एक राजनीतिक सम्मेलन में की। इससे पहले उन्होंने गुरुद्वारा श्री टूटी गांडी साहिब में 40 मुक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
क्या है सरकार का उद्देश्य?
सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस योजना के लिए बजट में पूरा प्रावधान किया जाएगा। सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार जनता से किए गए हर वादे को निभा रही है और महिलाओं को आर्थिक मदद देने का वादा भी जल्द पूरा किया जाएगा। पंजाब सरकार सभी के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सीएम ने शहीदों की दिलाई याद
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा श्री टूटी गांडी साहिब के ऐतिहासिक महत्व को भी याद किया। उन्होंने कहा कि ये वह पवित्र धरती है, जहां भाई महा सिंह जी के नेतृत्व में सिख योद्धाओं ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि सिख संगत आज भी इन शहीदों को नमन कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 169 लापता स्वरूपों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने साफ कहा कि इन पवित्र स्वरूपों का पता लगाना सरकार की उपलब्धि नहीं, बल्कि कर्तव्य है। सरकार इस दिशा में पूरी गंभीरता से काम कर रही है।
पंजाब में 881 आम आदमी क्लीनिक
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएम मान ने कहा कि पंजाब में अब तक 881 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं, जहां लोगों को मुफ्त इलाज और दवाइयां मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि इन क्लीनिकों से लाखों लोगों को राहत मिली है। इसके अलावा जल्द ही “मुख्यमंत्री सेहत योजना” शुरू की जाएगी, जिसके तहत राज्य के लोगों को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
महिलाओं को मिलेगा सीधा लाभ- सीएम
सीएम ने आगे कहा कि उनकी सरकार का मकसद पंजाब को तरक्की की राह पर आगे ले जाना है। चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या महिलाओं का सशक्तिकरण, हर क्षेत्र में सरकार लगातार काम कर रही है। महिलाओं के लिए 1000 रुपये मासिक सहायता योजना से राज्य की करोड़ों महिलाओं को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
Leave a comment