
Entertainment: सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आज (13मई) सगाई करने जा रहे हैं। दोनों परिवारों में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। कार्यक्रम स्थल से लेकर मेहमानों की लिस्ट तक सबकुछ फाइनल है। वहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी बहन की सगी में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गई है। इस बीच एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा की प्रतिक्रिया आई है। मधु चोपड़ा ने दोनों को शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि कपल के लिए वह बेहद खुश हैं।
मां मधु चोपड़ा ने एक मीडिया बातचीत में प्रतिक्रिया दी। मधु ने कहा है, 'परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई को लेकर मैं काफी खुश और एक्साइटेड हूं, हमारा आशीर्वाद हमेशा इन दोनों के साथ रहेगा।'मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परी-राघव की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में होने वाली है।
वहीं दोनों की सगाई की गेस्ट लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा उनके पति निक जोनस और मां मधु चोपड़ा का नाम भी शामिल हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि कल फैमिली फंक्शन में ये सभी एक साथ नजर आने वाले हैं।

Leave a comment