
Entertainment: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी फिल्म 'लव अगेन (Love Again)' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस मेट गाला इवेंट में अपने पति निक जोनास के साथ पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था। हालांकि इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा के आउटफिट से ज्यादा उनके नेकलेस ने सुर्खियां बटोरीं। इस बीच एक्ट्रेस ने एक बयान में बताया कि उन्होंने अपनी नाक की सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं।
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 'सीरियस एक्सएम द हॉवर्ड स्टर्न' शो में अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल वक्त बताया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद मैं एक डॉक्टर के पास गई। प्रियंका की नाक में पॉलीप टिशू बढ़ा हुआ था, जिसे डॉक्टरों ने हटाने का सुझाव दिया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी सर्जरी करवाई थी।
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आगे बताया कि इस सर्जरी में डॉक्टरों ने गलती से उनकी नाक की ब्रिज को थोड़ा-सा काट दिया था, जिसके कारण एक्ट्रेस बुरी तरह से डर गई थीं। प्रियंका को लगा कि उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया है। एक्ट्रेस ने बताया, "मेरा चेहरा पूरी तरह से बदला हुआ लग रहा था, मैं बहुत गहरे डिप्रेशन में चली गई थी। मुझे लगा कि मेरा करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया है, जिससे मैं बहुत डर गई थी। इस दौरान मेरे पापा ने मेरा पूरा साथ दिया था।
Leave a comment