
Priyanka Chahar Choudhary: टीवी अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी न दिनों सुर्खियां बटोर रही है। बात करें उनके करियर की तो उन्होंने घर-घर में पहचान रवि दुब-सरगुन मेहता के शो ‘उड़ारियां’ (Udaariyaan) ने दिलाई।फिर एक्ट्रेस को सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में जाने का मौका मिला और यहां से प्रियंका की किस्मत चमक गई।
खतरों के खिलाड़ी शो में ना जाने का एक्ट्रेस ने बताया रिजन
बिग बॉस से बाहर आने के बाद प्रियंका को नए-नए ऑफर्स आने लगे। जिसमें एक साथ खतरों के खिलाड़ी। लेकिन एक्ट्रेस ने इस शो में जाने से मना कर दिया। जब तो एक्ट्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी, लेकिन अब एक्ट्रेस ने शो में ना जाने का रिजन दिया है। दरअसल प्रियंका चाहर ने पिंकविला संग बातचीत करते हुए बताय़ा कि मैंने अभी एक रियलिटी शो किया है, इसलिए मैं अभी कुछ नहीं कह सकती हूं। आखिर में मैं एक्टिंग करना चाहती हूं। मैं एक्टिंग को मिस करती हूं। मेरा काम एक्टिंग है। इसलिए मैं उस बारे में ज्यादा फोकस करने के बारे में सोच रही हूं।
बेस्ट समय का कर रही है इंतजार
जब प्रियंका से पूछा गया कि वह किस तरह का काम करना चाहती हैं, इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “मैं बस बेस्ट चीज का इंतजार कर रही हूं। मुझे इंतजार करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. कौन किसी अच्छे प्रोजेक्ट पर काम नहीं करना चाहता है। कुछ पाने के लिए अगर थोड़ा सा वक्त लगता है तो यह ठीक है, लेकिन मैं बस बेस्ट चाहती हूं।” प्रियंका ने ये भी कहा कि वह अभी ओटीटी और मूवीज में काम करना चाहती हैं।
Leave a comment