'The Kashmir Files' को बकवास कहने पर प्रकाश राज पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, एक्टर को बताया 'अंधकार राज'

'The Kashmir Files' को बकवास कहने पर प्रकाश राज पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, एक्टर को बताया 'अंधकार राज'

'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता प्रकाश राज के बीच विवाद सामने आया है। प्रकाश राज ने हाल ही में 'द कश्मीर फाइल्स' को बकवास और प्रोपेगंडा आधारित फिल्म बताया था। जिसके जवाब में फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अभिनेता को 'अंधकार राज' कहकर संबोधित किया। डायरेक्टर ने इस संबंध में प्रकाश राज के खिलाफ कई ट्वीट्स किए हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही में केरल में हुए मातृभूमि इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ लेटर्स के दौरान प्रकाश राज ने The Kashmir Files की खूब आलोचना की। प्रकाश राज ने कहा, ''द कश्मीर फाइल्स' सबसे नॉनसेंस और बकवास फिल्मों में से एक है। लेकिन हम जानते हैं कि इसे किसने प्रोड्यूस किया है। बेशर्म हैं। इंटरनैशनल जूरी तक ने उन पर थूक दिया। डायरेक्टर पूछ रहा है कि मुझे ऑस्कर क्यों नहीं मिल रहा है। उसे तो भास्कर भी नहीं मिलेगा। मैं आपका बताता हूं क्यों? क्योंकि हमारे यहां सेंसिटिव मीडिया भी है। और आप यहां एक प्रोपेगेंडा फिल्म बना रहे हैं। मेरे सोर्सेज के मुताबिक, उन्होंने इस तरह की फिल्म बनाने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये निवेश किए। लेकिन आप हमेशा लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते।'

प्रकाश राज के इस बयान पर अब फिल्म के डायरेक्टर ने कई ट्वीट्स किए हैं। उन्होंने कहा कि 'एक छोटी सी, लोगों की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने अर्बन नक्सलियों की रातों की नींद इस कदर उड़ा दी है कि फिल्म के रिलीज होने के एक साल बाद भी उनकी एक पीढ़ी परेशान है। ये दर्शकों को भौंकने वाले कुत्ते कह रहे हैं। और मिस्टर अन्धकार राज, मुझे भास्कर कैसे मिल सकता है। भास्कर आपका-आपकी हैं क्या?

गौरतलब है कि 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे एक्टर्स नजर आए थे। फिल्म कश्मीरी पंडितों द्वारा 90s में झेले गए पलायन और उनके नरसंहार पर आधारित थी। फिल्म को लेकर हुए विवाद के बावजूद 'द कश्मीर फाइल्स' ने काफी अच्छी कमाई की थी।

Leave a comment